मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना की पुलिस ने विदेशी शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हत्था थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार देर शाम को मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर गश्ती पदाधिकारी दारोगा चित्तरंजन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्लहिया चौर से एक मोटरसाइकिल पर रखी करीब 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा युवक भाग निकला। पूछताछ में पकड़ाए युवक ने अपनी पहचान मतलुपुर के राजदेव महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप बताया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। फरार युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...