बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय। रतनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक राकेश कुमार रामदीरी नकटी टोला वार्ड नंबर 2 निवासी मथुरा सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वार्ड नंबर 21 स्थित निराला नगर के पास एक स्कॉर्पियो को रोका। तलाशी लेने पर उसमें तीन फ्रूटी विदेशी शराब बरामद हुई। उक्त युवक खुद नशे की हालत में था जो शराब लेकर सफर कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...