लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार को विदेशी शराब के साथ बाइक सहित दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कविया थाना क्षेत्र के पटना रोड मोड़ के निकट से संदेह के आधार पर बाइक सवार दो युवक का जांच किया। जांच के दौरान युवक से रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल का 10 बोतल सहित कुल साढ़े सात लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव निवासी संजय वर्मा के पुत्र प्रियांशु रंजन एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी स्व. निलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। बाइक जब्त करते हुए सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...