आरा, मार्च 8 -- - लग्जरी कार से पांच लाख रुपए की विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त - बलिया से पटना लेकर जा रहा था शराब की खेप, भेजा गया जेल - उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर के पास वाहन जांच में पकड़ा आरा, हमारे संवाददाता। विदेशी शराब की तस्करी करते वर्दीधारी फर्जी दारोगा को उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर के समीप वाहन जांच के दौरान शनिवार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरा उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद उसे शाम में जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त लग्जरी कार से पांच लाख रुपए की विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब की यह खेप यूपी के बलिया से पटना लेकर जा रहा था...