मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी। नगर पुलिस ने विदेशी शराब की खेप ले जाने व पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बीती रात महाराजगंज गुड्डीगाछी से बाइक पर तीन लीटर विदेशी शराब ले जाते अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर गुड्डी गाछी में छापेमारी कर लगभग 12 लीटर शराब बरामद की गई। शराब रखने के आरोप में मो.मजीद, विष्णु कुमार एवं रमण कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अजय कुमार एवं मो.मजीद महराजगंज का रहने वाला है। जबकि विष्णु कुमार एवं रमण कुमार मच्छट्टा चौक का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उन्होंने शराब के धंधे में शामिल कई अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चारों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। बाद में कोर्ट ने...