पूर्णिया, सितम्बर 12 -- केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड संख्या-11 स्थित परोरा गांव में केनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि परोरा गांव में एक व्यक्ति विदेशी शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना की जांच के लिए पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और गांव में निर्धारित ठिकानों पर अभियान चलाया। छापेमारी में कुल 29 लीटर 500 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर प्रभाष साह का पुत्र बिट्टू कुमार है। उसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गुरूवार को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष सोनी कुम...