लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ चल रहे डुअल डिग्री पाठ्यक्रमों की जांच की जाएगी। डुअल डिग्री व साझा पाठ्यक्रमों के नाम पर छात्रों से ठगी नहीं हो सकेगी। लगातार आ रही शिकायतों के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निजी विश्वविद्यालयों विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर पाठ्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे में अब सभी से इसका ब्योरा लिया जाएगा। यूजीसी की सूची के इतर चल रहे पाठ्यक्रम बंद होंगे और अमान्य विदेशी विश्वविद्यालयों से संबद्ध खत्म किया जाएगा। प्रदेश में 27 राज्य विश्वविद्यालय व 46 निजी विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को दूसरे देश में पढ़ाई व उसकी डिग्री दिलाने के नाम पर खेल भी किया जा रहा है। तमाम ऐसे विदेशी विश्व...