जमशेदपुर, जून 1 -- स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर की बैठक शनिवार को सीबीएमडी कार्यालय में जिला संयोजक राजपति देवी की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि रविवार को साकची गोलचक्कर से विदेशी वस्तुओं के विरोध में पैदल बहिष्कार मार्च निकाला जाएगा। रैली साकची गोलचक्कर से निकलकर पूरे साकची बाजार में घूमेगी, जिसमें चीनी और तुर्की में निर्मित वस्तुओं, ऑनलाइन शॉपिंग और विदेशी कंपनियों के उत्पादों के विरोध में जनजागरूकता फैलाई जाएगी। स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले यह रैली महानगर के सभी नगरों में चरणबद्ध रूप से आयोजित की जाएगी, जिसका पहला चरण 1 जून को होगा। बैठक में अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख बंदे शंकर सिंह, राष्ट्रीय सदस्य मनोज सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह, महिला प्रमुख कंचन सिंह, सह संयोजक मुकेश ठाकुर...