नई दिल्ली, मई 14 -- बीसीआई ने विदेशी कानून की वकालत की अनुमति वाले अपने नियमों में संशोधन को अधिसूचित किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने बुधवार को विदेशी वकीलों और लॉ फर्मों को भारत में वकालत करने की अनुमति दे दी है। बीसीआई ने विदेशी वकीलों और लॉ फर्मों को पारस्परिकता के आधार पर भारत में विदेशी कानून (गैर-मुकदमेबाजी) की वकालत करने की अनुमति देने वाले अपने नियमों में संशोधन को अधिसूचित कर दिया है। भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा 13 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया कि भारत में विदेशी वकीलों और विदेशी लॉ फर्मों के पंजीकरण और विनियमन के लिए बीसीआई नियम, 2022 में संशोधन किया गया है। इस इस संशोधन को 10 मार्च, 2023 को राजपत्रित किया गया था। संशोधन से भारतीय वकीलों को नुकसान नहीं बीसीआई ने कहा कि भारत में विदेशी वकीलों औ...