भभुआ, जून 6 -- कार में बैठ सिगरेट पीते जा रहा था, कार लेकर भागने के दौरान पकड़ा बेलांव के तीनमुहानी के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाने की पुलिस ने एक बदमाश को गुरुवार की रात विदेशी लोडेड पिस्टल व पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश मणि रंजन चौबे रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के भद्रशिला गांव निवासी रामाकांत चौबे का बेटा है। इसकी जानकारी एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दी और बताया कि गिरफ्तार आरोपित लूट कांड में पहले जेल जा चुका है। उसके खिलाफ शिवसागर थाने में मामला दर्ज है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से उक्त चीजों के अलावा बिना नंबर प्लेट की हुंडई कार, मोबाइल, मैगजिन भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि बेलांव थाने की पुलिस बेलांव तीनमुहानी के पास ...