अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विदेशी लेन देन का ब्योरा कोआपरेटिव बैंकों को भी देना होगा। आयकर विभाग को अभी तक कोआपरेटिव बैंकों से विदेशी ट्रांजेक्शन की सूचना नहीं मिल रही है। इसको लेकर आयकर विभाग ने अलीगढ़ रेंज में संचालित सभी कोआपरेटिव बैंकों से समन्वय स्थापित करेगा। सूचना के लिए इनकम टैक्स के पोर्टल से जोड़ा जाएगा, ताकि लेन देन पर सूचनाएं आ सकें। आयकर विभाग अलीगढ़ में सात जिले आते हैं। इसमें अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कासगंज व फर्रूखाबाद शामिल हैं। इन जिलों में संचालित कोआपरेटिव बैंकों से विदेशी लेन देन की सूचना नहीं आ रही है। जबकि निजी, सरकारी बैंक के पास केंद्रीय कृत सूचना प्रणाली सिस्टम है, जिसके माध्यम से वह सूचनाएं इनकम टैक्स को देते हैं। विदेशी लेन देन पर इनकम टैक्स बारीक नजर रखता है। स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट...