अयोध्या, अक्टूबर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। दीपोत्सव- 2025 पर रामनगरी में विदेशी कलाकारों की रामलीला मंचन में विभिन्न प्रस्तुति दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। रविवार को नवें दीपोत्सव पर रामकथा पार्क में अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय रामलीला में रूस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका के 75 कलाकारों ने विभिन्न राज्यों की प्रसिद्व रामलीला का मंचन किया। रामलीला का देश-विदेश के श्रद्वालुओं ने आनंद उठाया। रविवार को दीपोत्सव का विश्व रिकार्ड बनने के बाद रामकथ पार्क में विदेशी कलाकारों ने रामलीला के विभिन्न प्रसंगों को मंचन किया। नेपाल के कलाकारों ने लक्ष्मण पर शक्ति प्रदर्शन की प्रस्तुति की। नेपाल की रामलीला मुख्य रूप से मां सीता पर केंद्रित होती रही। इंडोनेशिया के कलाकारों ने लंका दहन और प्रभु श्रीराम की अयोध्या वापसी का मंचन को अद्भुत ढंग से ...