पूर्णिया, फरवरी 22 -- नेपाल के विराटनगर रानी की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत लेने के आरोप के बाद इसकी जांच पड़ताल सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में शुरू कर दी गई है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सदर एसडीपीओ को जांच का जिम्मा सौंपते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया। एसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अन्नु कुमारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मामला वायरल होने के बाद मामले की जांच एसडीपीओ ने की। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से अन्नु कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य कर्मियों के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।  सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले की जांच पड़ताल की गई है। बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल होने की बात कही जा रही है। ह...