नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- सोने की बढ़ती कीमतों के बीच अब गोल्ड रिजर्व को लेकर रिजर्व बैंक ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो ऐतिहासिक हैं। दरअसल, 10 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का गोल्ड रिजर्व 3.59 अरब डॉलर बढ़कर 102.36 अरब डॉलर हो गया। यह पहली बार है जब गोल्ड रिजर्व 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। यह लगातार सातवां सप्ताह है जब गोल्ड रिजर्व बढ़ा है। हालांकि, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.18 अरब डॉलर घटकर 697.78 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.60 अरब डॉलर घटा रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.60 अरब डॉलर घटकर 572.10 अरब डॉलर रही। डॉलर के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउं...