मऊ, अगस्त 4 -- मऊ। सहादतपुरा स्थित होटल में रविवार को कोतवाली पुलिस ने विदेशी मुद्राओं की ठगी करने वाले अंतर्प्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। आठ ठगों को 62 अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया। इनमें छह गाजियाबाद, एक बागपत और एक बक्सर (बिहार) का रहने वाला है। ठगों के पास आठ मोबाइल फोन, आधार और पैन कार्ड बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए। शहर कोतवाली में सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा किया। बताया कि पुलिस टीम रविवार को चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर ने उसे सहादतपुरा स्थित होटल में विदेशी मुद्राओं की ठगी करने वाले अंतर्प्रांतीय ठगों के होने की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ तुरंत दबिश दी। इस दौरान आठ ठग उनके हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने साहिल खान, अफजाल अल्बी, विश्नोम मल...