फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नकली दिरहम देकर युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कौसर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन आरोपी सलाम उर्फ सुमित, संगम और सोहिदीन पकड़े जा चुके हैं। थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में विदेशी मुद्रा के नाम पर हुई ठगी का पर्दाफाश करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुख्य आरोपी कौसर निवासी सेहतपुर गली नंबर 1 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित प्रमोद निवासी पाखल पाली ने शिकायत दी थी कि 8 अगस्त 2024 को नीलम चौक स्थित इंडिया बैंक के बाहर उसकी मुलाकात सुमित नामक युवक से हुई। सुमित ने 50 दिरहम के बदले रुपये मांगे। पीड़ित ने 1000 रुपये देकर असली नोटों का आदान-प्रदान किया। अगले दिन सुमित ने पीड़ित से फोन पर संपर्क किया और 7200 दिरहम बदलने की...