गुरुग्राम। गौरव चौधरी, सितम्बर 4 -- हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छह साल की कड़ी मशक्कत और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग के बाद हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से भारत प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बादली कंबोडिया में एक नई पहचान बनाकर रह रहा था। वहां एक महिला से शादी करने के बाद वह कंबोडिया के सिएम रीप शहर में रहकर पत्नी के साथ मिलकर डिस्को चला रहा था। वह तीन बच्चों का पिता बन चुका था। साल 2018 में हत्या और अन्य संगीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मैनपाल बादली को हिसार सेंट्रल जेल से छह हफ्ते की पैरोल मिली थी। वह तब से जेल वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। मैनपाल बादली ने साल 2018 में नई पहचान बनाकर सोनू कुमार के नाम से गुरुग्राम के सेक्टर-18 के मकान नंबर प...