गुड़गांव, अगस्त 25 -- गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर एकत्रित लोगों के एक समूह ने मिलेनियम सिटी को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी है। इसके तहत रविवार शाम को एमजी रोड पर गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास के लगते क्षेत्र में सड़क पर पड़े कचरे को उठाया। करीब 40 बैग कचरा को एकत्रित करते इन्होंने नगर निगम के डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया। सेक्टर-47 निवासी अमन वर्मा और फ्रांस की रहने वाली मैथिल्डे ने सोशल मीडिया पर लेट्स क्लीन के नाम से एक ग्रुप बनाया है। इसके बाद गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपा लगते क्षेत्र में सफाई की मुहिम चलाने की योजना बनाई गई। इसमें सर्बिया के रहने वाले लाजर भी शामिल हुए। करीब 20 युवकों के इस ग्रुप ने 100 मीटर सड़क को साफ किया। खाली बोतल, पॉलीथिन को उठाकर बैग में डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि वे भी शहर को ...