रामपुर, मई 12 -- तजाकिस्तानी महिला की सड़क हादसे में मौत होने पर पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि, मृतका का पति शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुड़गांव ले गया। शनिवार की सुबह नैनीताल जा रही इको स्पोर्ट्स कार तेज रफ़्तार से हाईवे पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुस गई थी। इस हादसे में तजाकिस्तान देश के दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी और ग्रामीणों समेत राहगीरों की भारी भीड़ लग गई थी। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और दोनों घायलों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भिजवा दिया। लेकिन, महिला की हालत चिंताजनक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रूद्रपुर उत्तराखंड हायर सेंटर रेफर कर दिया था। मगर यहां से इलाज को लेकर जाते समय महिला की रास्ते में ही मृत्यु...