गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। इस्कॉन वेव सिटी ने आनंद उत्सव वेव्स ऑफ जॉय कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्सव में विदेशी भक्तों ने श्री कृष्ण के भजन कीर्तन किए जिसमें श्रद्धालू घंटों तक झूमते रहे। इसके साथ उत्सव के माध्यम से नशा मुक्ति और युवा जागरण का संदेश भी दिया गया। आनंद उत्सव का आयोजन श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर परिसर में हुआ। समारोह का शुभारंभ इस्कॉन वेव सिटी के अध्यक्ष और कुमाऊं-उत्तराखंड जोनल सुपरवाइजर आदि कर्ता प्रभु व बिहार-ईस्ट यूपी जोनल सुपरवाइजर और यूथ फोरम निदेशक सुंदर गोपाल प्रभु ने किया। यूक्रेन और रूस से पधारे इस्कॉन के विदेशी भक्तों के मधुर भजन, हरिनाम संकीर्तन और भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इसके साथ बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। सुंदर गोपाल प्रभु...