हरिद्वार, जून 13 -- सिटी हैरिटेज होटल में कैन्टीन चलाने वाले कर्मचारी को दिल्ली निवासी एक कथित कारोबारी ने विदेशी बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी ने न केवल पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए पहचान पत्र, चेक और दस्तावेज सौंपे बल्कि खुद को होटल का नियमित ग्राहक बताकर लंबे समय तक परिचय भी बनाए रखा। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक ई-5ए शिवलोक कॉलोनी, थाना रानीपुर निवासी गजेन्द्र सिंह नेगी ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि दिल्ली के महीपालपुर निवासी संजीत कुमार पिछले चार सालों से हरिद्वार के सिटी हैरिटेज होटल में आकर ठहरता था। इस दौरान उसने खुद को विदेशों में कारोबार करने वाला व्यापारी बताया और ...