नई दिल्ली, जनवरी 30 -- देश के बाहर जिन कारों को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जा रहा है उसकी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में टोयोटा हाइराइडर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली SUV है। इस SUV की डिमांड के सामने देश की नंबर-1 रहने वाली टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा भी फीकी पड़ गईं। इस लिस्ट में जिम्नी, ई विटारा, फ्रोंक्स, XUV 3XO, सोनेट, ग्रैंड विटारा, काइगर, एक्सटर, एलिवेट, वेन्यू, सेल्टोस, ब्रेजा और स्कॉर्पियो जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए। बता दें कि हाइराइडर की 5,164 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं। वैसे, हाइराइडर भारतीय बाजार में भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। चलिए टॉप-20 एक्सपोर्ट SUV पर एक नजर डालते हैं। हाइराइडर की दिसंबर 2025 में 5,164 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं। जबकि, दिसंबर 2024 में ये आंकड़ा 4,642 यूनिट का था। जिम्नी की दिसंबर 2025 मे...