नई दिल्ली, जुलाई 2 -- इंदिरापुरम के नर्सरी संचालक ने विदेशी फूलों के पौधों का व्यापार करने के नाम पर देहरादून के एक उद्यमी से 51 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को उत्तराखंड का इकलौता विदेशी पौधों का वितरक और जी-20 शिखर सम्मेलन में साज-सज्जा करने वाला बताकर धोखाधड़ी की। ढाई साल पुराने मामले में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। देहरादून के डालांवाला निवासी सुनील कुमार गुप्ता द गार्डन ब्लिस के नाम से कृषि उत्पाद तैयार करते हैं। इसका फार्म हाउस ग्राम मालदेवता, देहरादून में है। देहरादून के नर्सरी संचालक तरुण गोयल के जरिये कौशलेंद्र अग्रवाल नाम के व्यक्ति जनवरी 2023 में उनसे मिले, जिनकी नर्सरी अभय खंड-एक में गार्डन ग्लोरी नाम से है। उनका कार्यालय दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में है। आरोप है कि कौशलेंद्र ने खुद को विदेशी फूलों के पौधों व रोपण सामग...