लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध लखनऊ में रविवार को केन्द्रीय एवं दक्षिणी अमेरिकी देशों तथा कैरेबियन द्वीप समूहों से आए लगभग 47 विदेशी प्रतिनिधियों ने संस्थान में भ्रमण किया, इनमें डिजाइन, शिक्षा, कला एवं फैशन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ शामिल थे। भ्रमण के दौरान संस्थान की ओर से पारंपरिक कला एवं हस्तशिल्प पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बोन कार्विंग, जरी-जरदोजी, चिकनकारी, बाटिक प्रिंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, टेराकोटा एवं लोक कलाओं का लाइव प्रदर्शन हस्तशिल्पकारों द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रसिद्ध शिल्पगुरु माधुरी मिश्रा-बाटिक प्रिटिंग, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जलालुद्दीन- बोन कार्विंग, राज्य पुरस्कार विजेता अकील अख्तर- बोन कार्विंग एवं राज्य पुरस्कार विजेता विनोद मिश्रा...