चंदौली, सितम्बर 16 -- चंदौली। बलुआ पुलिस और एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान सैदपुर गंगा नदी पुल के पास तिरगावां गांव के पास पांच विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के मुंगेर जिले से असलहे की खेप लेकर भदोही जिले में बेचने जा रहा था। तस्कर भदोही जाने के लिए पुल पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने दबोच लिया। इसका खुलासा पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर ने किया। उन्होंने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में एसओजी/सर्विलांस सेल और बलुआ थाने की पुलिस सोमवार को चहनियां कस्बा में चेंकिग कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक...