आगरा, मई 5 -- विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित करन राठौर निवासी ताजगंज को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया है। थाना पर्यटन में दर्ज मामले में ताजमहल के अमरुद टीला स्थित पार्किंग में विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार कर छह अप्रैल को जेल भेजा गया था। जमानत पर सुनवाई के दौरान आरोपित की ओर से अधिवक्ता कौशल कुमार ने तर्क दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...