कौशाम्बी, मई 25 -- जिले के कई महत्वपूर्ण इलाके हाईस्पीड इंटरनेट सेवा से अछूते हैं। यहां इंटरनेट की सेवा काफी धीमी है। वीडियो चलाने में मुश्किल आती है वहीं मोबाइल पर बातचीत में दिक्कत आती है। तमाम शिकायतों के बाद रविवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने जिले का भ्रमण किया। साथ ही खामियों को देखा। अब उम्मीद की जा सकती है कि तपोस्थली कौशाम्बी के अलावा रत्नावली धाम महेवाघाट को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड प्रयागराज बीके सिंह ने रविवार को बीएसएनल सेवाओं का निरीक्षण किया। मंझनपुर एक्सचेंज के साथ मूरतगंज, भरवारी आदि जगह लगे टेलीकॉम उपकरणों गहन निरीक्षण किया। बताया कि कौशाम्बी में 4 जी के 4-8 बीटीएस लग चुके है। बाकी का तेजी से कम चल रहा है। इंटरनेट स्पीड इश्यू को लेकर कहा कि अभी ट्रैफिक वाया कानपुर जाता है। ज...