बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- विदेशी पक्षियों से चहचाने वाली गंगा की रामसर साइड अब वेटलैंड बनने से गुलजार हो रही है। हापुड़ जिले के बृजघाट और नरौरा तक वेटलैंड बनने के बाद गंगा में जलीय जीवों की संख्या और बढ़ रही है। सर्दियां शुरू होते ही विदेशी परिंदे इनकी शोभा बढ़ा रहे हैं और इनका संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। विदेशी पक्षियों के लिए यह वेटलैंड आशियाना बने हुए हैं। वेटलैंड बनने से विदेशी पक्षियों और जलीय जीवों का संरक्षण गंगा में हो सकेगा। प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी गंगा में आते हैं। जलीय जीवों के संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा रामसर साइड घोषित की गई हैं। हापुड़ जिले के बृजघाट से लेकर बुलंदशहर के नरौरा तक करीब 90 किमी से अधिक गंगा के हिस्से को रामसर साइड घोषित किया गया है। वन विभाग के अनुसार रामसर साइड में प्रदूषण कम होने...