नई दिल्ली, मई 20 -- Eternal shares: इटरनल (पहले जोमैटो नाम था) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% से अधिक टूट गए और 227.85 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में आगे और अधिक गिरावट की संभावना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो और ब्लिंकिट को ऑपरेट करने वाली कंपनी इटरनल के शेयरों पर बिकवाली का जबरदस्त दबाव आ सकता है। दरअसल, इटरनल का बोर्ड भारतीय स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनी (IOCC) में कन्वर्जन की प्रक्रिया शुरू करेगा। जेफरीज के अनुसार, 99% शेयरहोल्डर्स वोटों का भारी बहुमत विदेशी स्वामित्व पर कैप लगाने के प्रस्ताव के पक्ष में रहा है, जिसके बाद शेयर में 1.3 बिलियन डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है। इतना ही नहीं MSCI बहिष्करण भी संभव है। डिटेल में समझें जेफरीज इंडिया लिमिटेड ने अपनी 20 मई 2025 की रिपोर...