नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Small Cap Stock: स्मॉल-कैप कंपनी A-1 लिमिटेड के शेयरों (A-1 Ltd stock) में जबरदस्त तेजी जारी है। मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर ने अपर सर्किट को छू लिया। कंपनी का शेयर 5% की बढ़त के साथ Rs.1,824.95 प्रति शेयर के भाव पर बीएसई में लॉक हो गया। यह तेजी उस समय देखने को मिली है जब कंपनी ने यह घोषणा की कि मॉरीशस स्थित फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPI) मिनर्वा वेंचर्स फंड ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।क्या है डिटेल बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, Minerva Ventures Fund ने 7 नवंबर 2025 को A-1 लिमिटेड के 66,500 इक्विटी शेयर Rs.1,655.45 प्रति शेयर की दर से खरीदे। इस सौदे का कुल मूल्य लगभग Rs.11 करोड़ रहा। फंड ने ये शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं।शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बढ़ी विदेशी हिस्सेदारी...