नई दिल्ली, मार्च 13 -- Mauritius-based FII buys stake: पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers share) में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए और 13.74 रुपये पर आ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, मॉरीशस स्थित एफआईआई ने एलआईसी के स्वामित्व वाले पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स में Rs.20 से कम कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी।क्या है डिटेल एक्सचेंजों पर दी गई सूचना के अनुसार यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड ने पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड के वारंट हासिल कर लिए हैं। एक्सचेंजों पर दी गई सूचना में स्पष्ट किया गया है कि अधिग्रहणकर्ता प्रमोटर या प्रमोटर समूह का हिस्सा नहीं है। पीसी ज्वेलर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड हैं। यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 5,45,00,000 ...