नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर (Sharanam Infraproject and Trading) लगातार फोकस में हैं। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 0.87 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव है। मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई), अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी ने मंगलवार, 25 फरवरी को एक बल्क डील के जरिए से पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग में हिस्सेदारी खरीदी। बीएसई बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड ने एक प्रमुख संस्थागत प्रवाह देखा, अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी- ओएनवाईएक्स स्ट्रैटेजी ने बल्क डील के जरिए 0.86 रुपये/शेयर पर लगभग 9,000,000 शेयर खरीदे हैं।क्या है डिटेल मंगलवार को कंपनी के बयान के अनुसार, बल्क...