पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने जनपद के होटल, गेस्ट हाउस, होम-स्टे संचालकों से विदेशी नागरिकों के उनके यहां ठहरने पर उसकी सूचना पुलिस को देने को कहा है। पुलिस ने बताया कि जनपद में विदेशी नागरिकों व पर्यटकों को देखते हुए यह किया जा रहा है। पुलिस ने होटल स्वामियों व लोगों से किसी भी विदेशी व्यक्ति के उनके यहां रूकने पर उसकी सूचना 24 घंटों के भीतर फॉर्म-सी से देने को कहा है। साथ ही पुलिस ने आमजन से क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाएं देने पर उसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने में देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...