फतेहपुर, दिसम्बर 10 -- फतेहपुर। चोरी छिपे विदेशी नागरिकों की संभावित मौजूदगी को लेकर शासन के निर्देशों के बाद दोआबा में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। डीएम और एसपी के स्तर से मिले निर्देशों के तहत एलआईयू स्थानीय खुफिया इकाई के साथ सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की खोज में लगाया गया है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के छिपकर रहने की आशंका को देखते हुए जिले भर में विदेशी नागरिकों को खोजने में पुलिस टीमें जुट गई हैं। बुधवार से एलआईयू की टीमों ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में संदिग्ध बस्तियों, किराए के मकानों, झुग्गी-झोपड़ियों और बाहरी मजदूरों के ठिकानों की सूची तैयार करनी शुरु कर दी है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी लोगों का ब्योरा एकत्र करें, उनके दस्तावेजो...