देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के उपर बिलासी निवासी 22 वर्षीया एक युवती को विदेशी नंबर से फोन कर दो रुपये की मांग की गई। इस अजीबोगरीब कॉल से घबराई युवती ने तत्काल इसकी सूचना नगर व साइबर थाना पुलिस को दी । वहीं युवती ने विदेशी नंबर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती को शनिवार देर शाम एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बातचीत के दौरान पहले सामान्य सवाल किए और फिर बेहद अजीब तरीके से उससे दो रुपये भेजने के लिए कहा । युवती को यह बात संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसने कॉल तुरंत काट दिया। कुछ देर बाद उसी नंबर से बार-बार कॉल आने लगे, जिससे युवती परेशान हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला साइबर ठगी या फिशिंग कॉल से जुड़ा हो स...