वाशिंगटन, जुलाई 9 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह इस सप्ताह एक नया कार्यकारी आदेश जारी करेंगे, जिसके तहत तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम पहले से मौजूद स्टील और एल्युमिनियम पर लागू टैरिफ के अनुरूप होगा। ट्रंप ने एक कैबिनेट बैठक में कहा, "आज हम तांबे पर काम कर रहे हैं।" इसके अलावा, उन्होंने विदेशी दवा पर भी भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि दवा के आयात पर 200 फीसदी तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप ने कहा कि भले ही उनके कार्यकाल के दौरान कई मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां खत्म हुई हों लेकिन यह कदम अमेरिकी फैक्ट्रियों को डूबने से बचाने के लिए आवश्यक है।विदेशी दवा इंडस्ट्री पर ट्रंप की बुरी नजर अब ट्रंप की नजर दवा उद्योग पर भी है। उन्होंने विदेशी दवाओं पर 200% तक का भारी टैरिफ लगा...