लातेहार, फरवरी 22 -- बेतला प्रतिनिधि। बेतला आए फ्रांसीसी दंपती बैख्त्यों द्युपों और डेनियल द्युपों ने शुक्रवार को रवाना होने के पूर्व बेतला समेत आसपास के प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया। मौके पर विदेशी दंपति ने कहा कि उन्होंने भारत के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है। पर उनमें बेतला की प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती सबसे अनोखी और मनमोहक है। वहीं फ्रांसीसी दंपती ने भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिले सहयोग की सराहना करते दुबारा बेतला आने की इच्छा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...