पीलीभीत, मई 17 -- ऑल इंडिया सिख वेलफेयर कौसिंल के अध्यक्ष एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में सिखों का धर्मांतरण करने के पीछे विदेशी ताकत हैं। यह लोग कई तरह का लालच देकर सीधे साधे ग्रामीणो का धर्म परिर्वतन कराते हैं। ब्लॉक रोड स्थित गुरुद्धारा में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल सीमा के गांव बैल्हा, टाटरगंज, बमनपुर भागीरथ में अभी तक करीब बीस हजार लोगों का धर्म परिर्वतन कराया जा चुका है। इस क्षेत्र में अब तक सिख धर्म से पास्टर बनाए गए लोग लगातार धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। उन्होंने कहा यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में सौहार्द के प्रतीक हैं। पर यहां पर हो रहे हैं धर्म परिवर्तन विदेशी ताकत और विदेशी एजेंसियों द्वारा नेपाल के रास्ते कर...