नई दिल्ली, फरवरी 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोप लगाकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इन आरोपों के बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा टिप्पणी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे की पुष्टि करती है कि कुछ विदेशी ताकतों द्वारा उन्हें सत्ता में आने से रोकने की कोशिशें की गई थीं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी के बाद कांग्रेस पर जोरदार हमले किए हैं। अमित मालवीय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी ग्लोबल नेटवर्क के साथ मिलकर भारत के रणनीतिक और राजनीतिक हितों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। वह विदेशी एजेंसियों के...