मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- इंडियन पोटाश लि. रोहाना कलां में मंगलवार को बेलारूस से आए विदेशी डेलीगेशन में बीपीसी कम्पनी के डायरेक्टर जनरल एलेक्सी स्कागा, आईपीएल के प्रबन्ध निदेशक डा. पीएस गहलौत, बीपीसी कम्पनी के डायरेक्टर स्लावा लियाशकोव एवं आईपीएल दिल्ली आफिस से आए डा. यूएस तेवतिया ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र रोहाना कलां का निरीक्षण किया । साथ ही केन हारवेस्टर एवं ड्रोन की तकनीकी विधियों का संज्ञान लिया गया। इसके अतिरिक्त मोबाइल डिस्पेन्सरी वेन का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके अलावा आईपीएल रोहाना शुगर मिल परिसर में किसान गोष्ठी में भाग लिया। क्षेत्रीय किसानों ने अतिथियों का मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने क्षेत्र के किसानों द्वारा अपना सम्मान पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए एवं अपने दिल से धन्यवाद दिया । किसान गोष्ठ...