गोपालगंज, जून 12 -- पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव में विगत सोमवार को हुई थी मारपीट थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव में विगत सोमवार सुबह हुई मारपीट की घटना में एक पिता और पुत्र घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़िता की ओर से चार लोगों के खिलाफ बुधवार को थावे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। विदेशी टोला निवासी सविता देवी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सुबह करीब आठ बजे उनके पति विनोद कुमार गुप्ता घर के पीछे चापाकल पर हाथ-मुंह धो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दीपक कुमार, रोहित कुमार, रीना देवी और अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ बुचन प्रसाद...