भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोलकाता से पटना के बीच गंगा नदी में चलने वाले टूरिस्ट क्रूज के माध्यम से विदेशी सैलानियों को बिहार का दशहरा, दीपावली व छठ पर्व की छटा दिखाई जाएगी। सितंबर से मार्च तक टूरिस्ट सीजन में गंगानदी में पांडवा, राजमहल व गंगा विलास नामक टूरिस्ट क्रूज कई फेरे लगाएगा। सभी टूरिस्ट जिले के कहलगांव स्थित विक्रमशिला महाविहार, भागलपुर के जैन सिद्ध क्षेत्र चंपापुर व सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ मठ का अवलोकन करेंगे। बीते सात सितंबर को एबीएन राजमहल नामक जहाज से गंगानदी होकर भागलपुर पहुंचा, वहीं इसके बाद पटना की ओर अपस्ट्रीम में रवाना हुआ था। यही जहाज पटना से विभिन्न देशों के विदेशी सैलानियों को लेकर 29 सितंबर को भागलपुर पहुंचेगा। भागलपुर में भगवान वासुपूज्य जैन मंदिर, बुनकर क्षेत्र व टीएमबीयू के रवींद्र भवन समेत अन...