प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में विदेशी छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटे के तहत 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। आवेदन ईमेल के माध्यम से मांगे गए हैं। इविवि ने भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) और भारत में रह रहे विदेशी नागरिक (आईसीआई) कार्डधारक, प्रवासी भारतीय (एनआरआई) व एनआरआई पाल्य श्रेणी के छात्रों को भी विदेशी छात्र कोटे में प्रवेश मिलेगा। इन सभी को केवल स्व वित्तपोषित श्रेणी के तहत प्रवेश दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रियाओं और संबंधित ब्रोशर 2025-26 में उल्लेखित प्रत्येक पाठ्यक्रम/कोर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय छात...