अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू इंतजामिया ने विवि में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए चेतावनी जारी की है। इंतजामिया ने सख्त लहजे में कहा है कि विदेशी छात्र सोशल मीडिया पर धार्मिक और भारत विरोधी कोई ऐसा पोस्ट न करें। जिससे किसी को आहत पहुंचे। साथ विदेशी छात्रों को जनपद छोड़ने से पहले सूचित करने को भी निर्देशित किया गया है। दिसंबर 2024 में बांग्लादेशी छात्रों के सोशल मीडिया पर पोस्ट से एएमयू में भारतीय छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया था। छात्र बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ सड़क पर उतर गए थे। बांग्लदेशी छात्रों ने बांग्लादेश हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था बताया था। इसके अलावा भारतीय महिलाओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिस पर हिन्दू छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन...