लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, संवाददाता। भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय के गायन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का समापन बुधवार को हुआ। प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर मधु भट्ट तैलंग ने की। मुख्य वक्ता प्रो लावण्या कीर्ति सिंह और इटली की कियारा बारबेरी रहीं। वक्ताओं ने भारतीय शिक्षा के पारंपरिक मूल्यों व वैश्विक स्तर पर संगीत के आदान-प्रदान की चर्चा की। दूसरे सत्र में डॉ. ज्योति मिश्रा और प्रो. सृष्टि माथुर ने नई शिक्षा नीति और विदेश में प्रस्तुतिकरण की चुनौतियां व उसके समाधान पर बात की। वक्ताओं का मानना है कि भारतीय संगीत आध्यात्मिक और गुरु शिष्य प्रणाली पर आधारित होने की वजह से विदेशी छात्रों को आकर्षित करता है। वेबीनार में भारतीय संगीत को वैश्विक स्तर बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...