हाथरस, सितम्बर 22 -- विदेशी छात्रों के साथ दून स्कूल के विद्यार्थियों ने की सहभागिता। -(A) विदेशी छात्रों के साथ दून स्कूल के विद्यार्थियों ने की सहभागिता। दून स्कूल के विद्यार्थी रिड्स ब्रिटिश काउंसिल' की द्वितीय परियोजना में हुए शामिल दून पब्लिक के शिक्षकों की टीम ने ब्रिटिश काउंसिल परियोजना के अंतर्गत शनिवार को द्वितीय गतिविधि "कल्चरल प्लेग्राउंड" (सांस्कृतिक खेल का मैदान) का शुभारंभ किया। रिड्स गतिविधि के अंतर्गत अनुसंधान, नवाचार और खोज को साझा करके एक विशेष अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक गतिविधि का शुभारंभ करना भी है। गतिविधि सांस्कृतिक खेल का मैदान विश्व के पारंपरिक खेलों पर आधारित है, जिसमें कक्षा पांचवीं से कक्षा छठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। विद्यार्थी इस गतिविधि में चार देशों के पारंपरिक खेलों से रूबरू होंगे। भारत का...