मोतिहारी, सितम्बर 23 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। एसएसबी की 71वीं बटालियन व घोड़ासहन पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़े गये विदेशी घुसपैठियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूडान के चार व बोलीविया के एक नागरिक के साथ घुसपैठ कराने में सहयोगी भूमिका निभाने वाले अगरवा ग्राम के शत्रुध्न यादव को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सिकरहना उदय शंकर के अनुसार,इन विदेशी नागरिकों से पूछताछ में सूडानी नागरिक मोहम्मद अहमद डाफाल्ला तथा बोलीविया के नागरिक मिगुएल सोलोनो चावेज ने नेपाल में जेन-जी आन्दोलन के दौरान काठमांडू स्थित केन्द्रीय जेल से फरार होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है। पुलिस का अनुमान है कि बाकी के तीन विदेशी भी आंदोलन के दौरान इसी जेल से भागे हुए हो सकते हैं। इधर नेपाल स...