गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। अपराध को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध शाखा सेक्टर-40 को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लगभग आठ लाख रुपये कीमत की दो विदेशी निर्मित ग्लॉक पिस्तौल और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। यह कार्रवाई पिछले माह हुई एक गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है। 27 अक्तूबर को पुलिस ने सेक्टर-45 के पास से विकास उर्फ खिला निवासी उल्लावास को एक ग्लॉक पिस्तौल के साथ पकड़ा था। विकास से पूछताछ के बाद ही पुलिस को हथियार सप्लायर 30 वर्षीय अजीत का सुराग मिला। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने मंगलवार को अजीत निवासी चरखी दादरी के गांव करी धारनी का रहने वाला है आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्तौलें बरामद आरोपी अजीत के कब्जे से कुल तीन ...