मुरादाबाद, जुलाई 4 -- ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुक्रवार को भारतीय फैशन ज्वलेरी एवं एक्सेसरीज शो के 19वें संस्करण का आगाज हुआ। मेले के पहले दिन फैशन ज्वेलरी के रूप में मुरादाबाद का पीतल चमका। काफी संख्या में विदेशी खरीदारों ने पीतल के बने ज्वेलरी उत्पादों को पसंद किया। एक्सपो मार्ट पर फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो की फेयर कमेटी के अध्यक्ष जेपी सिंह, ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक एवं एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉ.राकेश कुमार, ईपीसीएच के चेयरमैन डॉ.नीरज खन्ना, ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य अवधेश अग्रवाल, राजकुमार मल्होत्रा, रवि के पासी, प्रदीप पुछाला, सिमरनदीप सिंह कोहली, लेखराज माहेश्वरी, प्रिंस मलिक ने दीप जलाकर फेयर का उद्धाटन किया। जेपी सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के करीब बीस निर्यातक इस फेयर में फैशन ज्वेलरी एवं एक्सेसरीज उत्पादों ...