राजीव शर्मा, दिसम्बर 2 -- दिल्ली के डॉक्टरों ने हाल ही में एक दुर्लभ और सफल सर्जरी को अंजाम देते हुए चेहरे के विशालकाय ट्यूमर से जूझ रहे किर्गिस्तान के 48 वर्षीय मरीज को नया जीवन दे दिया। कैंसरग्रस्त यह ट्यूमर फुटबॉल के आकार जितना बड़ा और 4.5 किलोग्राम का हो गया था। इतना बड़ा और भारी होने की वजह से मरीज को हर समय उसे हाथ का सहारा देकर संभालना पड़ता था। साथ ही घाव होने की वजह से उससे भयानक बदबू भी आने लगी थी, ऐसे में मरीज को विमान में भी अलग-थलग रहकर यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन ओखला के फोर्टिस अस्पताल ने एक जटिल सर्जरी को अंजाम देते हुए उसे मरीज के शरीर से अलग कर दिया। इसे किसी मरीज के चेहरे से निकाला गया अबतक का सबसे बड़ा फेशियल ट्यूमर बताया जा रहा है।बुरी तरह बिगड़ गया था चेहरा इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को जब...